रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के बिलरियागंज थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।


अभियुक्तगण द्वारा आपराधिक गैंग बनाकर आर्थिक भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये गोवंशी पशुओ की चोरी कर उनका वध कर गोमांश की तस्करी करना । जिसके सम्बन्ध में नियमानुसार गैंग चार्ट 10 मकरच को  जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद आजमगढ़ द्वारा अनुमोदित करना व दाखिला गैंग चार्ट व तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 97/25 धारा 3(1)/2(ख) की उपधारा (17) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (1986) बनाम गैंग लीडर तैय्यब पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा अपने सह अभियुक्त/सदस्य अबू तालिब पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज,.झिनक उर्फ फैजान पुत्र अब्दुल कदर निवासी मुहम्मदपुर थाना बिलरियागंज और आमिद हम्जा पुत्र महमूद अहमद निवासी मुहम्मदपुर थाना बिलरियागंज  के पंजीकृत होना।
ुरुवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह द्वारा गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त झिनक उर्फ फैजान पुत्र अब्दुल कदर निवासी मुहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को घर ग्राम मुहम्मदपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गैंगस्टर के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है ।