रिपोर्ट:-अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाने की पुलिस ने शनिवार को चोरी की तीन घटनाओं काे अंजाम देने वाले आरोपी को श्यामचक तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी गए इनवर्टर बैटरी, घरेलू गैस सिलिंडर और नकदी बरामद की गई है। आरोपी गोविंदा सिंह उर्फ जसवंत जहानागंज थाना क्षेत्र के पटहुंआ गांव का निवासी है।

आरोपी ने जनवरी में गोधौरा पानी टंकी परिसर में स्थित पंप हाउस से तीन बैटरियों और दो यूपीएस (इन्वर्टर) की चोरी की थी। इस मामले में प्रतापनगर कॉलोनी सलेमपुर हीरापट्टी गांव निवासी अभिषेक सिंह मुकदमा पंजीकृत कराया था। दूसरी चोरी फरवरी माह में धनराबांध में हुई। यहां से पानी की मोटर अज्ञात चोर ने चारी कर ली थी। तीसरी घटना 17 मई को प्राथमिक विद्यालय बड़ौरा बुजुर्ग में हुई। शिक्षक शिखा जायसवाल की तहरीर दी थी। यहां से रसोईघर से दो गैस सिलिंडर, एक भगौना, एक बाल्टी और खाद्य सामग्री चोरी हुई थी। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर घटना की छानबीन में जुटी हुई थी। जहानागंज थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।