
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली के एक गांव मे बुधवार को आठ वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, देवगांव कोतवाली के एक गांव निवासिनी कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा अपने घर से सुबह लगभग सात बजे प्राथमिक विद्यालय पढ़ने जा रही थी कि गांव के ही युवक विनय पुत्र मेवालाल ने छात्रा को जबरदस्ती खींचकर अपने घर के शौचालय के अंदर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
कुछ देर बाद छात्रा रोते बिलखते अपने घर पहुंची तो लहूलुहान स्थिति मे देखकर परिजनों ने पूछा तो छात्रा रोते बिलखते आप बीती बताई । जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना देवगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवगांव पुलिस जांच में जुट गई, वही छात्रा के पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।
देवगांव कोतवाल विमल प्रताप राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा