
आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में 24 जून की रात कवलगढ़ पुल के पास हुई लूट की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अशोक कुमार सिंह और दारा सिंह थाना पवई के इब्राहिमपुर के निवासी हैं। इन्हें निजामपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर रूपाईपुर पुलिया के पास से पकड़ा है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपियों के पास से विनोद यादव निवासी गौरी की लूटी गई बाइक बरामद की गई है। विनोद यादव ने 24 जून को लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर 2500 नकद, मोबाइल फोन और बाइक लूट ली थी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इस लूट को फैजान और दिलशाद, निवासी सोफीगढ़ के साथ मिलकर अंजाम दिया था। लूटी गई बाइक को बेचने की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों पशु तस्करी में भी शामिल रहे हैं। फिलहाल, दोनों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है और दो आरोपियों की तलाश जारी है।