रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ पर एक घर के कमरे में अधेड़ का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
मिली जानकारी मुताबिक रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ निवासी मणिलाल यादव 55 वर्ष सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य भी खाना खाने के बाद घर से चंद कदम की दूरी पर स्थित दूसरे मकान में सोने चले गए। मंगलवार की दोपहर जब मणिलाल की पत्नी खाना देने के लिए घर में गईं तो कमरे में बंद ताला गायब था। जब वह अंदर गईं तो मणिलाल का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। उनके गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक करीब एक सप्ताह पूर्व लापता हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को ढूढ़ कर परिजनों के हवाले किया था।