
मिल्कीपुर । सपा सांसद डिंपल यादव के रोड-शो में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। अनुमति से अधिक वाहन रोड-शो में शामिल थे, इसके अतिरिक्त मार्ग पर सपा कार्यकर्ताओं के वाहनों के कब्जे से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर थाना इनायतनगर में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उप चुनाव में यह पहला आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा है। यह मुकदमा उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने दर्ज कराया है।
सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने गईं थी डिंपल यादव
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर गुरुवार को सांसद डिंपल यादव सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड-शो करने आईं थीं। उप निरीक्षक की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार रोड-शो के लिए कुल 85 वाहनों तथा दो ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति मांगी गई थी, जबकि रोड-शो में अनुमति के विपरीत कृत्य किया गया।
रैली में 150 बाइक, 150 चार पहिया वाहन शामिल रहे। रोड-शो के दौरान आम यात्रियों का आवागमन अवरुद्ध हुआ। अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार में निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का उपयोग कर दोनों लेन बाधित कीं, जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हुई।
आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज
प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर देवेंद्र पांडेय ने बताया कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में सपा सांसद डिंपल यादव, प्रिया सरोज, रागिनी सोनकर और जूही सिंह के रोड शो में अनुमति से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया, जिसे आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्राथमिकी कराई गई है।
सपा की जीत से देश- विदेश में होगी मिल्कीपुर की चर्चा: डिंपल
पांच फरवरी को होने जा रहे मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सांसद डिंपल यादव ने लगभग 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। महर्षि वामदेव मंदिर में पूजा के बाद उनका रोड शो दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर कुमारगंज से शुरू होकर सायं 5.20 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। बड़ी संख्या में