आजमगढ़। जिले के महराजगंज कोतवाली की पुलिस ने अंबेडकर नगर जनपद के शमशान घाट पर चिता पर जल रहे शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा कि युवक का शव घर के भीतर लटकता मिला था, लेकिन परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर रहे थे।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जियावन का पूरा गांव निवासी 21 वर्षीय राजन पांडेय कुवैत में एक निजी कंपनी में काम करते थे। तीन माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। इसी दौरान परिवार के लोगों ने राजन की शादी तय कर दी। 10 दिसंबर को शादी होनी थी। परिजनों ने बताया कि शादी का दिन नजदीक आने पर रुपये का इंतजाम न होने के कारण राजन परेशान हो रहा था। गुरुवार को परिवार के संग भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह छोटा भाई उपेंद्र पांडेय जगाने के लिए पहुंचा तो उसका शव घर में गमछे के सहारे लटकता मिला। इसके बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग भी आ गए। युवक को फंदे से नीचे उतारा। उसे लेकर महराजगंज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर अंबेडकर नगर जनपद में घाघरा नदी के तट पर चले गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने जलती चिता से अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।