
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़: जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने चाय,पकौड़ी बेचने वाले दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गुरुवार को वादी जगदीश प्रजापति पुत्र यमुना प्रजापति निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली आजमगढ ने ताहैइर दिय्य की वह प्राइमरी पाठशाला उकरौड़ा के पास जलेबी टिकिया पकौड़ा बेचने की दुकान है। उसी से अपना व अपने बाल बच्चो का पालन पोषण करता है। उसके ही गांव के भकौले सिंह, प्रदीप सिंह ,अजीत सिंहं पुत्रगण भगवान सिंह द्वारा उससे से पच्चास हजार रूपया रंगदारी मांगते है, बीती रात को करीब 12 बजे रात मे भकौले सिंह व अपने भाइयो ने कट्टा लेकर प्रार्थी के घर पर आये और जबरजस्ती दरवाजा खोलवाकर मेरे उपरोक्त व्यक्तियो को तमंचा लगा दिया और रंगदारी के पच्चास हजार रूपये मांगने लगे मेरे बच्चो के द्वारा शोर मचाने पर अगल बगल के लोगो के आवाज सुनकर गंदी गंदी गालीया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और
शनिवार को आरोपित अजीत सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी उकरौडा थाना कोतवाली उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।