रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी रामाश्रय चौरसिया उर्फ मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। रामाश्रय के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं। वह एक संगठित आपराधिक गिरोह का सदस्य है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है। रामाश्रय पर आरोप है कि वह गैंग लीडर सुरेश दूबे के साथ मिलकर अपराध करता है। इसके अलावा, उसके खिलाफ हत्या, लूट, और अन्य गंभीर अपराधों के मामले भी दर्ज हैं।