लखनऊ। लखनऊ में भाजपा और सपा के बीच पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पोस्टर लगवाने की कड़ी में एक और नया पोस्टर राजभवन चौराहे से समाजवादी पार्टी कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़क पर लगाया गया है। सपा के नेता विजय प्रताप यादव की ओर से लगाए गए इस पोस्टर पर लिखा है कि जुड़ेंगे तो जीतेंगे…।

कुछ दिन पहले ही सपा की ओर से एक और पोस्टर लगा था जिस पर लिखा था कि न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे…। कुछ समय पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पोस्टर लगा था जिसमें लिखा था कि 27 के सत्ताधीश..। इसके बाद ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद के लिए एक पोस्टर लगा जिसमें लिखा था 27 के खेवनहार…। इसी कड़ी में एक और पोस्टर गुरुवार को दिखा। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि जल्दी ही इसका जवाब दूसरे पक्ष से पोस्टर के जरिए ही दिया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल और समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती मनाई गई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने उनकी फोटो पर माल्यापर्ण कर नमन किया। समाजवादी चिंतक स्वतंत्रता संग्राम के नायक नरेंद्र देव की 135वीं जयंती पर लखनऊ में उनकी गोमती किनारे स्थित समाधि स्थल पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। नरेंद्र देव की समाधि पर मुख्य रूप से लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मेहरोत्रा, कार्यक्रम की आयोजिका आचार्य नरेंद्र देव की पौत्र वधू मीरा वर्धन, यशवर्धन, पौत्र देवक वर्धन, सपा महानगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दकी, सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव यामीन खान समेत कई लोग रहे।