
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस ने केशवपुर पुल के पास से एक डीसीएम पर लदे 18 पशुओं को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अतरौलिया थाने के उपनिरीक्षक रामनिहाल वर्मा मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन को केशवपुर पुल के पास रुकने का इशारा किये तो डीसीएम चालक और दो अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरें । डीसीएम वहकन में 18 भैंस/ पड़िया मौजूद थे ,जिनके पैर व मुंह रस्सी से क्रूरतापुर्वक बंधा था । इस दौरान पुलिस ने राकेश यादव पुत्र स्व0 महादेवनिवासी शाहजहाँपुर थाना रानो पाली जनपद अयोध्या , ताजुद्दीनपुत्र नबी निवासी नगरोपार थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मउ और टिन्कू अहमद पुत्र कमर निवासी नगरोपार थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मउ को गिरफ्तार किया है।