
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले मुबारकपुर थाना के बम्हौर गांव में मंगलवार की शाम को लावा परछावन के समय महिलाओं की वीडियो बनाने व मना करने पर मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संदीप कन्नौजिया पुत्र महेन्द्र कन्नौजिया ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा सूचना दिया गया कि राकेश पुत्र बरछू कन्नौजिया के विवाह समारोह मे लावा परछन के लिये गाँव व परिवार की महिलाएं गाँव के पोखरे पर जा रही थी कि तभी दुसरे समुदाय के लड़के अबुजैद पुत्र भुल्लन, रहमान,वकाश, वसीम,आलिम पुत्रगण शमीम, जुबैद पुत्र इफ्तेखार, वकार पुत्र महमूद,एहतेशाम पुत्र शब्बीर, अरबाज पुत्र कमालू, अरमान पुत्र कमालू, अरमान पुत्र जावेद, भुल्लन पुत्र आले हसन, सैफु पुत्र अज्ञात नदीम पुत्र शमीम अरमान पुत्र अज्ञात, और उनके साथ के अन्य लडके परछन में शामिल महिलाओं और लडकियों का वीडियो बनाने लगे और लडकियों के साथ छेडखानी करते हुए कमेन्ट करने लगे मना करने पर मारना पीटने एवं जान मारने की धमकी दी गयी। तहरीर ल आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई।
बुधवार को निहार नन्दन कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ मय हमराह पुलिस बल के बम्हौर मे घटित घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु क्षेत्र मे मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बम्हौर से नामजद . वसीम पुत्र शमीम और मो0 मोअज्जम पुत्र अब्दुल कयूम ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर, आजमगढ़ और एक नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।