
आजमगढ़ । जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कटया गांव में जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों द्वारा एक ही परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना 31 मई की रात लगभग 9 बजे की है।
आरोप है कि मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद इस्लाम के घर में घुसकर पट्टीदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर मोहम्मद कैफ, उनकी पत्नी, बेटे और चाचा साहबान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमलावरों ने कैफ के दरवाजे पर खड़ी ऑटो रिक्शा और बाइक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
मोहम्मद कैफ ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना के बाद घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित मोहम्मद कैफ ने बताया कि छह बिस्वा जमीन का बैनामा है, लेकिन पट्टीदार हिस्सा नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में तहसील में वाद भी चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी लगातार उन्हें और उनके बेटे को परेशान कर रहे हैं, ताकि मुकदमों में फंसा कर बेटे का विदेश जाना रुकवा दिया जाए।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पटीदारों का जमीन का विवाद है। वायरल वीडियो में ईंट-पत्थर चलने के साथ ही लाठी-डंडे से भी मारपीट हुई है। इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पूर्व में जो मामले दर्ज हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।