
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के थाना जीयनपुर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर 31 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी अतीश कुमार उर्फ अंश निवासी पिचरी, मुबारकपुर पर आरोप है कि वह पांच वर्षों से शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बना रहा था और शादी से मुकर गया। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा ने आरोपी को रशीदाबाद राइस मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।