
लखनऊ। बाराबंकी में रविवार को युवक और युवती के शव अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटके मिले। जानकारी हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। आगे की जांच की जा रही है।
घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव की है। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे युवती का शव उसके घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। वहीं, युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। गांव वालों ने बताया कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ठाकुर बिरादरी से थी, जबकि, युवक दलित समुदाय का था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक और युवती लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।