आज़मगढ़। जिले के फूलपुर और मेहनगर तहसीलों में बुधवार को एसडीएम की ओर से पराली जलाने से रोकने को लेकर बैठक हुई। कमेटी गठित कर पराली को सुरक्षित रखने और पुआल को गोवंश आश्रय केंद्र को दान देने के लिए किसानों से बातचीत कर जागरूक करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई।
एसडीएम सुरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि किसान पराली को न जलाए, उसे गोवंश आश्रय केंद्र में दान करें, इससे पशुओं के लिए चारे की कमी न पड़े। पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। पैदावार पर बुरा असर पड़ता है। मेंहनगर तहसीलदार चमन सिंह ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों को चिह्नित करके दंडित किया जाएगा। साथ ही उन्हें कृषि विभाग से मिलने वाली योजनाओं के लाभ से भी वंचित किया जाएगा। पराली जलाने की घटना की शिकायत 9506515972 पर करें। संबंधित किसान के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके एडीओ कृषि शैलेंद्र द्विवेदी, कुलदीप यादव, चंद्रकेश यादव, राजेंद्र आदि मौजूद थे।