लखनऊ। संभल में मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। दो लोगों की माैत की खबर है।
मस्जिद के चारों तरफ पुलिसफोर्स तैनात
संभल जिले के 15 थाने सहित पूरे मंडल के 30 थानों की पुलिस फोर्स संभल में पहुंच गई है। अधिकांश पुलिस कर्मी मस्जिद के चारों तरफ तैनात हैं और कुछ आसपास के गली-मुहल्लों में पहरा दे रहे हैं। बवालियों ने कार, बाइक में आग लगा दी। पथराव और फायरिंग की घटना में कुछ पुलिसवालों को चोट पहुंची है। एसपी कृष्ण कुमार ने बताया है कि सर्वे के दौरान कुछ लोग सुनियोजित तरीके से एकत्रित हुए थे और उन्होंने बवाल शुरू किया। पुलिस टीम सभी की पहचान के प्रयास कर रही है। ड्रोन से इलाके की निगरानी कर पहचान की जा रही है। वहीं कुछ को हिरासत में भी लिया है।
कमिश्नर और डीआईजी ने लिया स्थिति का जायजा
हिंसक बवाल के बाद जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस बीच कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने अदालत की कार्रवाई का हवाला देते हुए सभी से संयम बरतने की अपील की है। इस बवाल में डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चुन-चुनकर पुलिस की गाड़ियों को फूंका, दंगाइयों के खिलाफ लगेगा NSA:एसपी संभल
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसक बवाल पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दंगाई पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना रहे थे। खासतौर पर पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर फूंक डाला गया जबकि आम लोगों की गाड़ियां सुरक्षित रहीं। एसपी ने बताया कि दंगाइयों के खिलाफ रासुका (NSA) लगाया जाएगा। उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस हिंसा के लिए अन्य को उकसाया उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि वे जिंदगी भर इस अपराध को याद रखें।
जामा मस्जिद का यह है मामला
हिंदू पक्ष की ओर से न्यायालय में वाद दायर किया गया है। उसमें उन्होंने हरिहर मंदिर होने का दावा किया है। न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। मंगलवार को कोर्ट कमिश्नर ने पहली बार मस्जिद पहुंचकर सर्वे किया था। करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। दोबारा रविवार को सर्वे होने के दाैरान बवाल हो गया। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेंगे।