आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाग खालिस बाजार में रविवार की रात आठ बजे दो पक्षों में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जानकारी होते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर भेज दिया। इसके साथ ही किसी तरह विवाद को शांत कराया।
दाऊदपुर गांव निवासी आशीष यादव बाग खालिस बाजार में छोले की दुकान करता है। दो दिन पूर्व कुछ लोगों ने उसके दुकान पर छोला खाया। इसके बाद रुपए के लेनदेन को लेकर दुकानदार व छोला खाने वालों में कहासुनी हो गई। रविवार की रात आठ बजे बाग खालिस बाजार में आशीष व छोला खाने वाले पक्ष के लोग आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए। चर्चा तो असलहा तक लहराने की है, लेकिन इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। इस घटना में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोट आई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए। जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराया। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कवायद में जुट गई। कुछ लोगाें का पुलिस ने शांतिभंग में चालान भी कर दिया है। घटना के बाद से एक पक्ष घर छोड़ कर फरार है। घटना से बाग खालिस बाजार में तनाव का माहौल है। इस बाबत पूछने पर जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ लोगों का 151 में चालान भी किया गया है।