रिपोर्ट: दीपक चौरसिया

आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज कस्बा के आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर स्थित श्री पंचदेव मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मना। दोपहर बाद महंत श्री नारायण दास जी के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से होते हुए फैजाबाद रोड स्थित सिंचाई कॉलोनी, अहरौला रोड स्थित टैक्सी स्टैंड, महाराजगंज रोड होते हुए पुनः दोबारा मंदिर पहुंच संपन्न हुआ। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, रथ, ब्रास बैंड, डीजे आदि पर भक्ति गीतों पर भक्त जमकर थिरकते अबीर, गुलाल उड़ाते चल रहे थे, वहीं इस दौरान लगे जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।


शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन कराने के लिए कस्बे के ग्राम प्रधान शिवशंकर उर्फ बबलू गुप्ता अपने लोगों के साथ देर शाम तक शोभायात्रा में शामिल लोगों को निर्देशित करते रहे।

हिंदू अपने सनातन की रक्षा के लिए खड़ा हो

इस अवसर पर महंत श्री नारायण दास जी ने कहा कि बिना हिंदू और हिंदुत्व के धर्म की रक्षा नहीं हो पाएगी और अब हर घर का एक हिंदू अपने सनातन की रक्षा के लिए खड़ा हो रहा है। ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन हर त्योहार में होने चाहिए। इससे हमारी धार्मिक यात्रा आगे जाकर लोगों को जागरूक करेगी तभी जाकर हिंदुत्व की रक्षा हो पाएगी।

जगह-जगह शरबत और लस्सी के लगे थे स्टाल

भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए कस्बे के लोगों व विभिन्न कमेटियों के लोगों ने शर्बत, लड्डू, छाछ, लस्सी, सूजी का हलवा आदि शोभा यात्रा में शामिल लोगों को देते रहे।

भंडारे का हुआ आयोजन

देर शाम शोभा यात्रा मंदिर परिसर में वापस लौटी इस दौरान लोगो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।