
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले सिधारी स्थित छतवारा बड़ा पूरा गांव में रविवार को एक दुखद घटना में 30 वर्षीय मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मदज् जैश की सांप के काटने से मौत हो गई। राशिद, जो पेशे से नाई था, सांप पकड़ने का भी काम करता थे।
रविवार की दोपहर बेलइसा कॉलोनी में सांप पकड़ने गए राशिद को जहरीले सांप ने हाथ पर काट लिया।
जानकारी के अनुसार, राशिद को पहले भी कई बार सांप काट चुके थे और वह हर बार काटे गए स्थान को चीरकर खून निकालकर ठीक हो जाता था। लेकिन, इस बार जहर शरीर में तेजी से फैल गया, जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन काफी समय बीत जाने के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। राशिद दो पुत्रों का पिता था।