आज़मगढ़। जिले के शहर कोतवाली एवं अतरौलिया क्षेत्रान्तर्गत बारात मालिक से लूट करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट के 01 लाख 30 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद किया है।

बीते 14 फरवरी को वादी मुकदमा चन्द्रमौलि उपाध्याय पुत्र लालता प्रसाद उपाध्याय नि0-164 श्री रामनगर गौशाला रोड नामदडी जोधपुर पूलिस थाना- बनाद राजस्थान द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी के लड़के का विवाह जनपद आजमगढ के हरीओम शुक्ला पूत्र स्व लालमणी शुक्ल की पुत्री से 13/02/2024 को होना था, जिसके लिए बरात बहम्स्थान आजमगढ से चौधरी गेस्ट हाउस आजमगढ के लिए समय लगभग 09.05 PM पर निकल रही थी इसी दौरान दो लडके वादी का बैग छीनकर भाग गये जिसमें 01 लाख पच्चास हजार नगद रुपया, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड व आवास की चाभी का गुच्छा था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज हुआ थाम
दौरान विवेचना अभियुक्त गोविन्दा लोना पुत्र पुनवासी लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 27 वर्ष का नाम प्रकाश में आया।
मंगलवार को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव व उ0नि0 राजनरायन पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त गोविन्दा लोना पुत्र पुनवासी लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 27 वर्ष को बाग लखराव पुल से समय करीब 20.00 बजे गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से लूट का 13000 रूपया, बैग, 02 आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, फोटो व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त गोविन्दा लोना पुत्र पुनवासी लोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 27 वर्ष। जिसके कब्ज़े से 13000 रूपया (लूट का),01 बैग, 02आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, फोटो व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई।
अभियुक्त गोविन्दा लोना पुत्र पुनवासी लोना निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 27 वर्ष ने बताया कि उसका एक ग्रुप है जिसमे अभियुक्त के आलाव .लल्लू उर्फ सागर लोना पुत्र सुक्खू लोना, गोलू लोना पुत्र सुक्खू , काई उर्फ करिया उर्फ हरिया पुत्र पुनवासी सभी समस्त निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर, मनोज लोना पुत्र बड़कन्ने लोना साकिन बालमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर है । और लगन के सीजन में बारात को टारगेट करते है। मालिक की पहचान कर मोटरसाइकिल से बारात मालिक का बैग छीनकर भागते है। तथा शेष 03 साथी घटना के तुरन्त बाद पीछा करने का नाटक करते हुये पकड़ो पकड़ो चिल्लाते है। जिससे जनता भ्रमीत हो जाती है और हम लोग मौके से छीना हुआ बैग लेकर फरार हो जाते है। पैसे आपस मे पांचो लोग बाँट लेते है।