
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इटैली बाजार स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र के 1.90 लाख रुपये गबन करने के मामले में झूठी लूट की सूचना देने वाले तीन आरोपियों को मेहनाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बाइक और तीन कूटरचित आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी जावेद उर्फ शाहिद, आफताब हाशमी और सहाबुद्दीन को गांधी इंटर कॉलेज के पास नहर की पटरी से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और फर्जीवाड़े की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मेहनाजपुर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 29 जून 2025 को मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के रोवांपार गांव निवासी एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हकीम ने पुलिस को सूचना दी कि केंद्र पर काम करने वाले जावेद, आफताब हाशमी और सहाबुद्दीन एक बैग में 1.90 लाख रुपये और चेकबुक लेकर जा रहे थे।
रोवांपार स्थित कूबा पीजी कॉलेज के पास तीन लोग बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच में लूट की बात झूठी पाई गई।