
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने चोरी के संगठित गिरोहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मामलों का खुलासा किया। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा और प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने 25 मई को दो अलग-अलग ऑपरेशनों में चोरी का सामान बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि उक्त मामलों में पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि बताया कि 24 मई को सिधारी थाने में पल्हनी गांव निवासी उर्मिला गुप्ता तहरीर दी कि 19 मई को ऑटो में बैठी थी। उसके बैग से एक हार, एक मंगलसूत्र, टप्स, एक चांदी का माला और 15 हजार रुपये ऑटो चालक व अज्ञात तीन अन्य व्यक्तियों के ने चुरा लिया।
वहीं, 25 मार्च को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी जानकी विश्वकर्मा ने सिधारी थाने पर तहरीर दी कि 27 मार्च को ऑटो से नरौली तिराहे से ससुराल से मायके जाते समय अज्ञात चोरों ने बैग में रखा हार, मांगटीका, चैन, नथिया, मंगल – सूत्र, झुमकी, सूईधागा, लकिट, नाक की कील, करधन, अंगूठी, पाजेब, पायल, मीना चोरी कर लिया गया।
पुलिस ने दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की। सिधारी पुलिस ने बेलइसा पुल के नीचे बउरहवा बाबा मंदिर के पास से चोर गिरोह के मुख्य आरोपी गजहड़ा गांव निवासी अंशुल प्रताप गौतम उर्फ लकी को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से दो मंगलसूत्र, एक अंगूठी समेत अन्य जेवरात, मोबाइल, आठ हजार रुपये नकद और ऑटो बरामद हुआ। बरामद सामान की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है। वहीं, गजहड़ा गांव निवासी जवाहिर उर्फ शैडो, बृजेश कुमार उर्फ मलिक व चिंटू उर्फ नदीम शाह की तलाश चल रही है।
वहीं, तीसरे मामले में सिधारी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का भी खुलासा किया। पुलिस ने रविवार को करनपुर पुलिया के पास से गाजीपुर जनपद के भुड़कुड़ा गांव निवासी उपेंद्र यादव और अंकित पाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली, कारतूस, मोबाइल और 490 रुपये नकद बरामद हुए।
उक्त मामले में 18 मई को करनपुर निवासी रामचंदर यादव ने शिकायत की कि 16 मई की रात 11 से एक बजे के बीच इटौरा डेंटल कॉलेज के सामने से उनका ट्रैक्टर चोरी हुआ। उपेंद्र और अंकित ने बताया कि वे मिंटू यादव और शिवम पाल के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करते थे। चोरी का ट्रैक्टर शेखपुर परसपुर में छिपाया गया और अंबेडकरनगर में बेचने की योजना थी। उनके दोनों साथी भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।