रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  सिधारी थाना क्षेत्र के बेलागर छतवारा गांव में डीजे पर मनपसंद गाने बजाने के लिए हुए विवाद में घराती ने लाठी डंडे से मारकर तीन युवक को घायल कर दिया। इस घटना में घायल सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के नसीरपुर खालसा गांव निवासी बंशराज (38) रविवार की रात लगभग 11 बजे बेलागर छतवारा गांव में धर्मराज (32), संकित (17) के साथ शादी समारोह में गए थे। तभी डीजे पर कुछ लोगों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते घराती बाराती को लाठी डंडे से मारने लगे। इस मारपीट की घटना में तीनों घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

सिधारी थाना प्रभारी शशि चंद्र चौधरी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।