
आजमगढ़ । आज विकास खण्ड- कोयलसा आजमगढ़ के प्रांगण में पूर्व से चिन्हित कुल 60 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल का वितरण मुख्य अतिथि संतोष यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा आजमगढ़ के कर कमलों द्वारा किया गया किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि जो भी दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत पात्र है, उनके आवेदन पत्रों को पूर्ण कराकर लाभान्वित किया जायेगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़े जाये ताकि वे सशक्त हो सके।
कैम्प में उपस्थिति समस्त दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। आज के वितरण कैम्प में मनीष सिंह मण्डल अध्यक्ष, रूद्र प्रताप शर्मा मण्डल अध्यक्ष कोयलसा, राजू राजभर मण्डल अध्यक्ष मदियापार, सागर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कोयलसा, चन्दन, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अभिषेक कुमार, जितेन्द्र प्रजापति, ब्रजभूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।