
आजमगढ़।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया है कि जनपद के 72 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक-कम डाटा इन्ट्री आपरेटर का पद रिक्त होने की स्थिति में जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के क्रम में शासनादेश मे वर्णित व्यवस्था के अनुसार पंचायत सहायक के रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही सम्पादित की जानी है।
इन ग्राम पंचायतों में रिक्त है पद
उन्होने बताया है कि जनपद की कुल 72 ग्राम पंचायतों में- विकास खण्ड लालगंज के ग्राम पंचायत शेखपुर बछौली, तहबरपुर के लिए हरैया, महराजगंज के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर पटवारी, गोपालपुर, नौ0दे0जदीद किता-1, अराजी अमानी, अजमतगढ़ के अमुवारी नरायनपुर, महुलिया, हरैया के ग्राम पंचायत मऊ कुतुबपुर, खेतापुर, शाहडीह, रोहुवार,, हसनपुर, उसरी, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत देवड़ादामोदरपुर, शाहपुर मौलानी, बरोही फत्तेपुर, बसिला, कोयलसा के ग्राम पंचायत रामपुर दसराज पट्टी, मादेपुर, सिकहुला, जयरामपुर, मोलनापुर नत्थनपट्टी, अहिरौला के ग्राम पंचायत खुरासो, खालिसपुर, छतौना आछेंपुर, पल्हना के ग्राम पंचायत सराय खुरसू, मिर्जापुर के बीनापार, सिकहुला, फूलपुर के गोबरहा, सलाहुद्दीनपुर, समसपुर, रानी की सराय के ग्राम पंचायत विट्ठलपुर, खल्लोपुर, बेहटा, कोठिया, मिठ्ठनपुर हादीअली, दाउदपुर, अनौरा, तरवां के ग्राम पंचायत भिलीहीली, टण्डवां खास, मकबूलपुर उर्फ रामनगर, जगदीशपुर चौर, तिलखरा पुरादानी, मार्टीनगंज के भादो, जहानागंज के ग्राम पंचायत ताड़ी, शाहपुर, सलेमपुर, गोधौरा, भटगांवा, बड़ौरा खूर्द, खानपुर, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत अबुसईदपुर, बसिरहां, कोईलारी खूर्द, हूंसेपुर, जहानपुर, मगरॉवा रायपुर, मोलनापुर, परशुरामपुर, खराटी, सठियांव के ग्राम पंचायत सिक्टीशाह मुहम्मदपुर, कोढ़वा, पैकौली, पियरोपुर, फखरूद्दीनपुर, पल्हनी के ग्राम पंचायत बाग लखरांव, बेलागर, करतालपुर, सिकरौरा, हलुआडीह एवं विकास खण्ड मेंहनगर के ग्राम पंचायत दामा में पंचायत सहायक के पद रिक्त हैं।
उन्होने बताया है कि दिनांक 02 जून से 04 जून 2025 तक ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/एकाउण्टेण्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी द्वारा कराया जायेगा। 05 जून से 20 जून 2025 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि निर्धारित है। 21 जून से 26 जून 2025 तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खण्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जायेगा। 27 जून से 04 जुलाई तक ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जायेगी और ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्र्रस्तुत किया जायेगा एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचारार्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जायेगा। 05 जुलाई से 11 जुलाई तक जिलाधिकारी अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति दी जायेगीं। 12 जुलाई से 14 जुलाई तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा।
निर्धारित आवेदन के प्रारूप पर समस्त सूचनाएं अंकित कर व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराया जायेगा।