
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव के सिवान में डीह बाबा स्थान के पास शुक्रवार को एक राजगीर टिंकू वर्मा (40) का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर बरदह थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी (सीओ) लालगंज भूपेश पांडेय और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने मृतक की पहचान टिंकू वर्मा के रूप में की, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
टिंकू वर्मा के हाथ में ग्राइंडर मशीन थी और वह मृत पड़ा था। टिंकू की पत्नी सरस्वती ने बताया कि टिंकू सुबह आठ बजे हदिसा गांव में स्लाइडिंग का काम करने गए थे। दोपहर में खाना खाने या किसी अन्य कारण से वह घर लौट रहे थे, तभी सिवान में उनकी मृत्यु हो गई।
हालांकि लोग गर्मी और धूप की वजह से उसकी मौत का कारण बता रहे हैं। मृतक एक बेटा व एक बेटी का पिता था। टिंकू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और राजगीरी – का काम करता था। थाना अध्यक्ष – राजीव कुमार सिंह ने बताया कि – पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।