
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली के झूलते तार फसलों पर आफत बनकर टूट रहे हैं। पवई के बागबहार विद्युत उपकेंद्र के पास बस्ती चक गुलरा गांव में शार्ट सर्किट से खेतों में आग लगने से 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगलगी से करीब 25 किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।
शनिवार दोपहर 2 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग फैलती ही गई। आग लगने की सूचना पर तीन गांवों के ग्रामीण जुट गए। आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। लेकिन, काफी देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सकी। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक 12 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल अखिलेश निषाद ने तहसील को रिपोर्ट दी है।