
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के रानी की सराय पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वादी ओमप्रकाश सरोज पुत्र स्व बालकिशुन सरोज निवासी जलालपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थनापत्र दिया गया था। आरोप था कि दिनांक 10 फरवरी 2025 पीड़ित के गाँव के अवधेश सरोज और उनके साथी कैलाश सरोज प्रार्थी द्वारा पूर्व में किये गए एग्रीमेन्ट तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत आवास दिलाने के नाम पर गफलत में डालकर चार पहिया वाहन से आजमगढ़ ले जाकर गाड़ी में ही गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर व जबरदस्ती शराब पिला मारपीट कर हाइवे किनारे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिये। अंगूठा निशान लगवा कर आवेदक के खाते से अस्सी हजार रुपये निकलवा कर ले लिये तथा आधार कार्ड भी रख लिये। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया। ।
बुधवार को उ.नि. संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों अवधेश कुमार पुत्र परदेशी और कैलाश सरोज पुत्र टीमल निवासीगण डिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय को कस्बा रानी की सराय से गिरफ्तार किया।