रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी युवक से एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी के नाम पर रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर तीन किस्तों में सात हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। खुद को ठगे जाने का पता चलते ही युवक ने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है।

फरीदपुर गांव निवासी विवेक मौर्य ने बताया कि 19 फरवरी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। 21 फरवरी को फोन आया कि आप का आवेदन प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 450 रुपए जमा फिर दो हजार रुपए और फिर 4500 सहित कुल सात हजार रुपये फोन पे के माध्यम से लिया।

शंका होने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर जाकर काउंटर पर जानकारी ली तो ऐसी किसी भी वैकैंसी से इन्कार किया गया। जब दोबारा उस नंबर पर फोन मिलाया, तो वह बंद आ रहा है। तब ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित विवेक मौर्य ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अहरौला थाने में तहरीर दी है।