
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के जिगनी बाजार में मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया आरोपी रविंद्र यादव और पवन यादव मेंहनगर थाना क्षेत्र के जिगनी गांव का निवासी है।
तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने आठ जून को सुबह 10 बजे भांजे अमित सिंह उर्फ सोनू, संगम सिंह और शिल्पा सिंह के साथ जिगनी बाजार में एक मिठाई की दुकान पर नाश्ता करने गए थे। दुकान मालिक
अमन यादव और पवन यादव के साथ खाने के सामान को लेकर विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर रविंद्र यादव के उकसाने पर अमन और पवन ने हमला कर दिया, जिससे अमित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। अमित का इलाज चक्रपानपुर के पीजीआई में चल रहा था, लेकिन नौ जून को तड़के दो बजे उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के आधार पर मेंहनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने जिगनी बाजार से रविंद्र और पवन को गिरफ्तार कर लिया