आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी गूंगी बहरी लड़की के साथ बीते 27 मार्च को कुछ युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया । हवस के अंधे लोग किस कदर तक गिर सकते हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है । दरिंदगी पर उतारू कुछ युवको ने गूंगी, बहरी एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसे रात के अंधेरे में गांव के सीवान में तड़पता छोड़कर फरार हो गए थे । लड़की के साथ हैवानियत करने वाले कुछ युवकों के खिलाफ पिता ने बीते 28 मार्च को थाने में तहरीर दी थी । इसके बाद रौनापार पुलिस ने 29 मार्च को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था और अग्रिम कार्यवाही में जुट कर उनकी तलाश में जुटी हुई थी । इसी दौरान 29 मार्च 2024 की रात्रि लगभग 12:30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी कहीं भागने के फिराक में है पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रौनापार थाना क्षेत्र के बघवार बनकटा रोड पर भैसाड़े पुल के पास घेराबंदी करके जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों द्वारा पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग झोक दी गई । पुलिस ने अपने आप को बचते हुए जहां जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो पुलिस की गोली से राहुल चौहान उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र विनोद चौहान निवासी सिरही थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, दूसरा आरोपी शिवशंकर उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र जयपाल चौहान निवासी सिरही थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पुलिस की गोली से घायल हो गए उनके पैर में गोली लगी है । जबकि मुख्य आरोपी शैलेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी नौतपि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है । वहीं पर रौनापार पुलिस ने इन दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है ।