रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा चौराहे के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोंनो शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी रामनरेश और ओमप्रकाश राजभर दोनों एक बाइक से ऊंचे गांव से छतवारा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार दोनो की मौके पर ही।मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।