आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल की उपस्थित में जिला कार्यालय पर उमाशंकर सिंह जिन्होंने आजमगढ़ लोकसभा से सांसद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था पर्चा खारिज होने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया। इसके अलावा सपा छोडकर अधिवक्ता और समाजसेवीयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
सदस्यता ग्रहण करने वालो में पूर्व राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा व पूर्व उपाध्यक्ष दिवानी न्यायालय अभिभाषक संघ एडवोकेट मिर्ज़ा रेहान कैसर के साथ एडवोकेट अकील अहमद, मोहम्मद स्माइल, फिरोज अहमद, दानिश हुसैन, चेतमणी प्रताप गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत और अभिनन्दन करते हुए कहा कि देश की आजाद के बाद अबतक विरोधियों द्वारा तरह तरह के अफवाह, तरह तरह के झूठ फैलाकर, भाजपा के खिलाफ कुछ वर्गों को खड़ा करनेका प्रयास किया गया। चाहे अल्पसंख्यक वर्ग हो, पिछड़े वर्ग के लोग हो , अनुसूचित समाज के लोग को लगातार झूठ के आधार पर भड़काने काम विरोधी दलों ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षो में भाजपा सरकार की जो भी योजनाएं हैं ,निर्णय है उसमें कभी भी कोई भेद-भाव नहीं किया गया। भाजप जनकल्याण और राष्ट्र-हित में काम करती है और अपने काम के आधार पर जनता का विश्वास जीतती है । पूरे देश ने हमारा कार्यकाल देखा है और उसको देखते हुए बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। अबकी बार 400 पार का हमारा नारा साकार होने जा रहा है । हमारे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ एक बार फिर से भारी अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं। और मोदीजी के नेतृत्व में तिसरी बार प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर सपा छोड़कर भाजपा में सामिल हुए राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा एडवोकेट मिर्ज़ा रेहान कैसर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज हमने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। मोदीजी का नारा है सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास ।