वाराणसी।  जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर स्थित रंगीलदास पोखरा के पास अनियंत्रित ऑटो शुक्रवार को देर रात बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में पिता व पुत्र की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार दीनापुर निवासी सीताराम, सुनील कुमार, गोपी व बाबी राजातालाब बरात में शामिल होने के लिए गए थे। वापस आते समय ऑटो की रफ्तार अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर वह बिजली के खंभे से टकरा गया। 

हादसे में मौके पर ही पिता सीताराम (60) एवं पुत्र सुनील कुमार (30) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुनील तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वहीं पिता- पुत्र की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।