लखनऊ। प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए। 23 नवंबर को रिजल्ट सामने आ जाएंगे। सुबह सात बजे से वोटों की गिनती होगी। सुबह नौ बजे से रुझान सामने आने लगेंगे। दोपहर एक बजे तक लगभग साफ होने लगेगा कि उपचुनाव में भाजपा (BJP) का जादू चला या समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने खेला किया।
बता दें, चुनाव आयोग (Election Commission) ने काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखने के लिए मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।