रिपोर्ट:एसपी त्रिपाठी/ अरुण यादव

आजमगढ़। धनतेरस पर मंगलवार को शहर समेत ग्रामीण अंचलों का बाजार चमक उठा। जैसे-जैसे दिन ढलता गया, वैसे-वैसे बाजार गुलजार हुआ तो बाजारों में जमकर धनवर्षा हुए। सभी सेक्टर में देर रात तक जमकर खरीदारी हुई।

खरीदारी करते लोग

अनुमान के मुताबिक करीब 400 करोड़ से भी अधिक की धनवर्षा हुई। लोगों ने 20 और 50 रुपये के नोट की गड्डी को लेने में भी उत्सुकता दिखाई। बाजार में देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। सुरक्षा के दृष्टि से बाजारों में पीएसी के साथ ही अग्निशमन विभाग सक्रिय रहा।

शो रूम में उमड़ी भीड़

आमतौर पर 10 बजे से खुलने वाले दुकानों और शोरूम के शटर धनतेरस पर सुबह आठ बजे से ही साज-सज्जा के साथ खुल गए। शटर खुलते ही इन दुकानों पर ग्राहकों का रेला उमड़ पड़ा। शहर के स्टील कारोबार, सराफा, गणेश लक्ष्मी मूर्ति व पूजन सामग्री की दुकानों पर भारी-भीड़ रही।

तो वहीं आटो मोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक्स सेक्टरों के शोरूमों पर सुबह से ही बुकिंग की हुई गाड़िय़ों को लेने के लिए ग्राहक पहुंचने लगे। लोगों ने जमीनों की भी खरीदारी की और शुभ मूहुर्त देखकर रजिस्ट्री कराई।

धनतेरस की खरीदारी को लेकर शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक के बाजार पूरी तरह गुलजार रहे। पिछले साल की अपेक्षा इस साल अधिक हुए व्यवसाय को देख कारोबारियों के चेहरे चहके नजर आए। अनुमान के मुताबिक पिछले साल की अपेक्षा करीब 15 प्रतिशत की अधिक खरीदारी हुई। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आइटम सहित ग्राहकों केे लिए आफरों की बारिश कर दिया। शोरूम से लेकर दुकानदारों, मार्ट आदि पर हर तरह के आफरों को देख ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। खरीदारी के चलते नगर के बड़ादेव से लेकर पहाड़पुर तक जाम की स्थिति बनी हुई थी। धनतेरस पर सबसे अधिक उछाल आटो मोबाइल्स सेक्टर में रहा। बाइक, आटो रिक्शा, स्कूटी, कार, ट्रक, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर आदि की खरीदारी हुई। ऐसी कोई एजेंसी नहीं रही जिस पर ग्राहकों की भीड़ न हो। सबसे ज्यादा भीड़ हरवंशपुर स्थित काशीनाथ जालान हीरो एजेंसी पर रही। प्रोपराइटर भोलानाथ जालान ने बताया कि इस बार जनपद में लगभग 3500 बाइकें बिक गई होंगी। इसके अलावा कार, आटो, ई-रिक्शा, ट्रक, बस आदि की बिक्री जमकर हुई।

सराफा बाजार में खरीदारी करते लोग

धनतेरस की शाम सबसे अधिक भीड़ बरतन की दुकानों पर जुटी थी। और देर रात तक बरतन के खनक आती रही।  कम आय वर्ग वाले ग्राहकों के बीच धातुओं के बरतन का दुकान आकर्षण का केंद्र था।
।बर्तन दुकानों पर ग्राहकों ने जहां 10 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक की खरीदारी कर रहे थे।

बतरन बाजार

सराफा बाजार में ज्वेलर्स के छोटे बड़े शोरूम में जमकर दिन भर खरीदारी होती रही है। खासकर सोने व चांदी के सिक्के की खरीदारी सबसे अधिक हुई। इसके अलावा सोने और हीरे की भी बिक्री हुई। पिछली बार की अपेक्षा इस बार बाजार बेहतर रहा। सराफा व्यापारियों का कहना है कि इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक खरीदारी हुई। अभी दीपावली पर भी व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा से सजे बाजार

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि त्योहार में महंगाई मायने नहीं रखती है, जिस प्रकार से बाजारों में ग्राहक दिखे, तो निश्चित कहीं न कहीं पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा है ।

अशोक कुमार, अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन

अशोक कुमार सर्राफ ने बताया कि धनतेरस की खरीदारी में ज्वेलरी, चांदी के बर्तन से लेकर स्टील के बर्तन की खूब बिक्री हुई है।


रामेश्वर प्रसाद सर्राफ व तारा कुंज सर्राफ ने कहा कि धनतेरस के त्यौहार पर खरीदारी करने वाले लोगों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है, आज की खरीदारी धन्वंतरि की याद में लोग खरीदते हैं और इसे काफी शुभ माना जाता है। धनतेरस को लेकर दुकानदारों, बड़े व्यापारियों व ग्राहकों सभी के चेहरे पर त्योहार की खुशी साफ झलक रही है।

आशिष गोयल, सराफा कारोबारी

वही संस्कार ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर वेदांत रुंगटा ने बताया कि इस साल ग्राहकों में सोने-चांदी के आभूषणों को लेकर खासा उत्साह दिखा। लोग विशेष रूप से अंगूठियाँ, कंगन और चूड़ियाँ खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि धनतेरस पर बिक्री में पिछले साल की तुलना में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और नए डिज़ाइनों व ऑफरों की पेशकश से ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
अन्य व्यापारियों ने भी कहा कि इस साल धनतेरस का त्योहार हर साल के अपेक्षा काफी बेहतर साबित हुआ है।