गाजीपुर। महाकुंभ (प्रयागराज) स्नान करने बिहार से जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो गाजीपुर में अनियंत्रित हो गई। रविवार की सुबह टहलने निकले युवक को कुचलते हुए एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार नौ श्रद्धालुओं में पांच घायल हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कॉर्पियो सवार नौ श्रद्धालु पटना बिहार से महाकुंभ स्नान स्नान के लिए प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। सभी सुबह करीब 6.15 बजे नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसंडी चौराहा स्थित पुलिया के पास पहुंचे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर टहल रहे सुसंडी निवासी संदीप कुमार (19) को कुचलते हुए पेड़ में टकरा गई। इससे संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार लंगर टोली गली पटना निवासी राधा देवी (50), मंजू वर्मा (40), सिपाड़ा पटना निवासी सुचिता देवी पत्नी (65), सोनी वर्मा और आशीष सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।