आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को फरासटोला स्थित विशाल गुप्ता की दुकान पर छापा मारकर 2 कुंतल 90 किग्रा पटाखा बरामद होने के मामले में आरोपी विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात  साढ़े नौ बजे कार्रवाई करते हुए विशाल गुप्ता (26) पुत्र गोपाल गुप्ता, निवासी फरासटोला को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से लगभग 2 क्विंटल 90 किग्रा यानी लगभग 290 किलोग्राम ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।

शहर कोतवाल ने बताया कि  विशाल गुप्ता लंबे समय से अवैध पटाखा का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने मौके से पटाखों को जब्त कर लिया है।