रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़ ।  सरायमीर पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज करने व आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गुरुवार को अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय पर प्रर्दशन किया। अधिवक्ताओं ने इस पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्यायालय के पास सड़कों पर जाम लगा दिया। इसे देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा। काफी देर बाद एएसपी के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मामला सरायमीर थाने से जुड़ा हुआ है।

सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले मेंहदी हसन अधिवक्ता है। उनके पास उनकी जमीन का कागजात है। इसके बाद भी विपक्षी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। मेंहदी हसन ने जमीन के चारो तरफ चहारदीवारी बनवाया था जिसे विपक्षियों ने तोड़ दिया। इस मामले को लेकर थाने पर शिकायत की गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया। आरोप हैं कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से विपक्षी खुद व दूसरे को भेजकर धमकी दे रहे है। इसी मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर प्रर्दशन किया। विरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में एएसपी चिराग जैन से बात हुई है। उनहोंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि कार्रवाई नहीं होगी तो पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की जाएगी।