
मथुरा। आस्था की होली, श्रद्धा से सजा राधारानी का मंदिर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राधारानी के धाम बरसाना पहुंचे तो पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग गए। आराध्य को नमन किया और फिर उनकी धरा से विकास का संकल्प दोहराया। न विपक्ष पर वार, न कोई पलटवार। केवल विकास और धर्म की बात। सीएम ने मंच ने फिर दोहराया कि काशी और अयोध्या के बाद अब ब्रजभूमि (मथुरा) की बारी है। विकास के लिए धन की कमी नहीं है।
अवसर था, बरसाना में जगप्रसिद्ध लठामार होली से ठीक एक दिन पहले होने वाली लड्डू होली का। सीएम रहते चौथी बार लड्डू होली के साक्षी योगी पुण्य की धरा पर पूरी तरह श्रद्धावनत थे। शुक्रवार को ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर पहली बार रोपवे से पहुंचे योगी ने विधिवत पूजन किया। 11 किलो के लड्डू से भोग लगाया। पोशाक अर्पित की। मंदिर की छत से नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।राधाबिहारी इंटर कालेज पहुंचे तो शंखनाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संतों के साथ रंगोत्सव का शुभारंभ किया। राधे-राधे का जयकारा और फिर विकास की बात।
सीएम बोले,सनातन धर्म कितना अद्भुत है, काशी में महाशिवरात्रि में लाखों लोग आए। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ में भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले। सनातन धर्म की एकता का अद्भुत, अविस्मरणीय और अकल्पनीय समागम दुनिया ने देखा। जो जितना सनातन धर्म के विरुद्ध बोलता था, उतनी ही बड़े पैमाने पर सनातन धर्मावलंबियों ने प्रयाग में स्नान किया।
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि काशी उत्तर प्रदेश में है, राम की जन्मभूमि अयोध्या भी यहीं है। कन्हैया की जन्मभूमि भी इसी प्रदेश में है। बोले, 2014 के बाद पीएम मोदी ने विरासत और विकास की जिस नई परंपरा को भारतवासियों को प्रदान किया। इसका परिणाम अब महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के रूप में देखने को मिला।बीते लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत ब्रज भूमि से करने वाले योगी ने पहली बार साफ संकेत दिया और कहा कि काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी।
शुक्रवार को फिर साफ कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में काशी का कायाकल्प हुआ, अयोध्या को त्रेतायुग की तरह सुंदरतम नगरी बनाने का काम किया। तीर्थों का राजा प्रयागराज चमक रहा है। महाकुंभ से फुर्सत मिलने के बाद अब बारी ब्रजभूमि की है।उन्होंने कहा हमने बरसाना में रोपवे की सुविधा दी है, तमाम विकास की योजनाओं से जोड़ा है। सौ करोड़ की योजनाएं अभी हमारी चल रही हैं,उन्होंने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के गलियारे का नाम लिए बगैर कहा कि इस बार हमने बजट में विशेष प्रविधान किया है। इंतजार करिए, अब बारी ब्रजभूमि की है।