आजमगढ। पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा को एमएलसी न बनाए जाने से क्षुब्ध अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन सपा जिलाध्यक्ष को सौंपा। इस दौरान महासभा के सदस्यों ने चेतावनी दिया कि अगर एक सप्ताह के अंदर विश्वकर्मा समाज के सम्मान में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो सभी महासभा के सभी पदाधिकारी सामूहिक रूप से इस्तिफा देगें।
इस दौरान अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महामंत्री ने बताया कि हमारे अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्टीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा है। वे करीब 40 वर्षो से समाजवादी पार्टी में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरे समाज को लेकर वह पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का काम करते है, लेकिन आज समाजवादी पार्टी द्वारा उनको उपेक्षित किया गया है। इससे पूरा समाज आहत होकर एक ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिलाध्यक्ष के माध्यम से भेजा जा रहा है। इसमें एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी दे रहे है कि अगर एक सप्ताह के अंदर विश्वकर्मा समाज के सम्मान में कोई उचित निर्णय नहीं लेते है तो अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के सभी पदाधिकारी इस्तीफा देने को मजबूर हो जायेगे। जिसकी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की होगी।