
रिपोर्ट:- अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर से कुछ दूर आगे बयासी गांव के समीप कार और बाइक की टक्कर में दो चाची और भतीजे की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जहानगंज थाना क्षेत्र के धवारा गांव निवासी सुजीत चौहान पुत्र रविंद्र चौहान और अपनी चाची बिंदु पत्नी पंचदेव को बाइक से लेकर दवा लेने जिला मुख्यालय आया था। दवा लेने के बाद घर वापस जाते समय सिधारी थानां क्षेत्र के बयासी गांव के समीप अचानक एक कार से बाइक टकरा गई। इस हादसे में सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद हड़कंप मच गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सुजीत की शादी 28 नवंबर 2025 को तय थी। दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई थी। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।