रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के कंधरापुर थाने की पुलिस ने   4 थाने के 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी का सामान, नकदी व तमंचा कारतूस भी बरामद किया है।

कंधरापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक भगत सिंह मय हमराह द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ का अनावरण हेतु रोकथाम हेतु भवरनाथ चौराहे पर  मौजूद थे कि सूचना मिली कि भोर्रा  मकबुलपुर छोटा बाग मजार के पास कुछ चोर ,चोरी के सामान लिए है तथा चोरी किये गये सीसीटीवी के इलेक्ट्निक सामानो को पकडे जाने के डर से जला रहे है।  सूचना पर पुलिस मजार के पास बाग में तो दो व्यक्ति सामान जल रहे थे। पुलिस ने  दो व्यक्तियो को घेर कर पकड़ लिया जबकि दो फरार हो जाने में सफल रहे।  गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक यादव उर्फ निखिल पुत्र महेन्द्र यादव  और सूरज पासवान पुत्र दीपचन्द्र पासवान निवासीगण खोजापुर माधोपट्टी थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ शामिल है। फरार आरोपियों में शैलेश यादव पुत्र बाढू यादव  और  हरिकेश यादव पुत्र नाम नगीना यादव शामिल है।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों के कब्जे से  चोरी के आभूषण, आडियों मैक्स मशीन,एल.सी.डी.माँनिटर,एक  डी.वी.आर.अधजला ,एक  वायरलेश माइक.एक  अधजला डीवीआर का चार्जर,. दो  दरवाजे की कुण्डी, एक  प्लक लिंक , एक  समरसेबल.दो अलग –अलग जूट की बोरियों में लगभग 20 – 20 किलो कुल 40 किलो गेहू, तीन अलग अलग जूट की बोरियो में लगभग 60 किलो चावल आदि करीब एक लाख रुपये का सामान, 18000/- रूपया नकद, तमंचा व कारतूस
बरामद किया।गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि कंधरापुर थाने की पुलिस ने 4 थाने के 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के करीब एक लाख का सामान, नकदी, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें जुटी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।