आज़मगढ़। जिले के थानां जहानागंज पुलिस ने चोरी के आभूषण, मोबाइल और नकदी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

बीते 7 अक्टूबर को ग्राम महाबलपुर भुजही में राजू चौहान के मकान से अज्ञात चोरों ने कान की चैन टप, नाक की कील, पायल (सफेद धातु) सहित अन्य आभूषण चोरी कर लिए थे। इस संबंध में थाना जहानागंज पर मुकदमा  दर्ज किया गया था।

मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने लहुराडीह पुलिया के पास अभियुक्त अंकित चौहान पुत्र भरत चौहान निवासी भुजही महाबलपुर को सुबह  गिरफ्तार किया। अभियुक्त की तलाशी में एक जोड़ा कान की चैन टप (पीली धातु), एक  टच स्क्रीन मोबाइल और ₹600/- नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों को ₹19,000/- में बेच दिया था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त बरामद कान का टॉप बेचने जा रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया