रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव में मंगलवार की रात आठ बजे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया।

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनों को अस्पताल ले आए जहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी मुताबिक जहानागंज थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी सुदर्शन (45) पुत्र शहगुर मंगलवार की रात करीब आठ बजे मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के भतरी चल भतरी गांव निवासी अमित उर्फ लखेंद्र (36) पुत्र सुदर्शन के साथ अपने घर के सामने बैठे थे। तभी अमित के भाई के लड़के ने पीछे से दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।

हमलावर ने दोनों की गर्दन पर चाकू से वार किया। घायलों को तत्काल परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई। सुदर्शन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को घटना का कारण बताया जा रहा है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।