रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करियागोपालपुर गांव में रविवार देर रात बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के करियागोपालपुर गांव निवासी मन्नू बनवासी (59) रविवार की रात करीब एक बजे अपने घर के बाहर सो रहे थे। तभी तेज बारिश और गड़गड़ाहट के बीच बिजली घर के बाहर से गुजर रहे बिजली के तार पर गिरी। इससे तार टूटकर मन्नू पर जा गिरा। वह गहरी नींद में थे और करंट की चपेट में आ गए। पत्नी उमा देवी की नींद बिजली की आवाज से खुली तो उन्होंने देखा कि पति पर तार गिरा है। बिजली का तार हटाकर जब परिजनों ने देखा तो मन्नू की मौत हो चुकी थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। मन्नू मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह दो पुत्र व तीन पुत्री के पिता थे। सूचना पर नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी, राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह, लेखपाल और देवगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।