रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया गांव में कुंवर नदी के पुल के पास बृहस्पतिवार की सुबह झाड़ी में एक अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिला। शव की पहचान दीदारगंज थाना क्षेत्र के आदममऊ गांव निवासी अजय चौहान (50) के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, दीदारगंज थाना क्षेत्र के आदममऊ गांव निवासी अजय 11 मई को पत्नी को जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर लोनियापट्टी गांव ससुराल छोड़ने गए थे। वहां से लौटते समय वह शाहगंज में मौसी के घर रुके। रात 8.30 बजे वहां से निकले, इसके बाद उनका पता नहीं चला। परिजनों ने शाहगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार की सुबह उनका शव उनकी बाइक के साथ भेड़िया पुल के पास झाड़ी में मिला।
सूचना पर फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद, पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा और अंबारी पुलिस मौके पर पहुंची। अजय के बेटे पवन ने शव की पहचान की। अजय स्लाइडिंग का काम करते थे। वह दो पुत्री और दो पुत्र के पिता थे। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।