रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के बेनुपुर गांव में ननिहाल में रह रहे युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त का लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोनू सिंह अपनी माँ के साथ ननिहाल मेहनगर थाना क्षेत्र के बेनुपुर गांव रहकर खेती का कार्य करता था। बीती रात वह भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह काफी देर बाद जब वह सो कर नहीं उठा तो  लोगो ने खिड़की से झाक कर देखा तो फंदे से लटकता उसका शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया।  बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी लगभग 6 महीने से अपने बच्चो के साथ मायके में रह रही थी । मृतक के दो बच्चे है ।