
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में विश्व योग दिवस 2025 के तहत चंदन वाटिका एवं तालाब प्रकृति की गोद में विश्राम के तहत भूमि पूजन समारोह का भव्य आयोजन अभिजीत मुहूर्त समय 11.58 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार के कर कमलो से संपन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह विश्वविद्यालय में यह चर्चा का विषय था कि आखिर अमृत सरोवर हेतु भूमि पूजन का स्थान कौन होगा? कुलपति जी के आगमन पर इस यक्ष प्रश्न पर उस समय विराम लग गया जब विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पूर्व में ही चिन्हित की गई मंदिर की भूमि के बगल में ही सरोवर के निर्माण कालनिर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है तो उपस्थित सभी सदस्यों ने समवेत स्वर में इसका स्वागत किया। अपने आशिक संबोधन में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी प्रकृति द्वारा प्रदत्त उपहार को समझे। विश्वविद्यालय में विगत दिनों वृक्षारोपण के उपरांत आज अमृत सरोवर हिट भूमि पूजन निश्चय ही आने वाले कल के लिए काफी सुखद होगा। सरोवर जब अपना मूल स्वरूप प्राप्त कर लेगा तथा उसके बगल में लगे छाया वृक्ष निश्चय ही विश्वविद्यालय की गौरव गाथा में समृद्धि पैदा करेगा। विश्वविद्यालय के तरफ से श्री राज्यपाल के निर्देश के क्रम में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय नीत नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वृक्षारोपण के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी भव्य आयोजन किया गया आज चंदन वाटिका एवं तालाब का शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन से विश्वविद्यालय परिवार को एक अलग प्रकार की सुखानभूति हुई। योग प्रकृति की गोद में जय भारत नर्सरी के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निश्चय ही जनमानस में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
कार्यक्रम के संयोजक के प्रोफेसर प्रशांत राय ने कहा कि कुलाधिपति एवं कुलपति जी के दिशा निर्देश में विश्वविद्यालय में योग की टीम आज सुबह के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मुखिया कुलपति जी का आगमन आयोजन कर न सिर्फ अपने दायित्वों की इति श्री कर रही है अभी तो समझ में एक कौतूहल पैदा कर रही है कि करेंगे योग रहेंगे निरोग। कार्यक्रम में अन्य जिन महानुभावों की गरिमा में उपस्थिति रही उसमें सहायक कुल सचिव महेश श्रीवास्तव जी डॉ सियाराम डॉक्टर देवेंद्र डॉक्टर शिवेंद्र डॉक्टर सौरभ डॉक्टर परमानंद डॉक्टर धीरज आदि के साथ-साथ गर्भ शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।